ड्राइविंग लाइसेंस अब घर बैठे? जानिए वो तरीका जो 90% लोग आज भी नहीं जानते – बिना दलाल, बिना झंझट! (2025)
गाड़ी चलाना सीखने के बाद सबसे बड़ी झंझट लाइसेंस बनवाना होता है।
कभी लगता है लाइन में लगना पड़ेगा, कभी एजेंट को पैसे देने पड़ेंगे और कई लोग तो डर के मारे लाइसेंस बनवाना ही टालते रहते हैं।
पर सच्ची बात बताऊं? 2025 में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पहले से बहुत आसान हो गया है – वो भी मोबाइल या लैपटॉप से, बिना दलालों के चक्कर में पड़े।
Driving Licence कैसे बनवाएं?
1. सबसे पहले – कौनसा लाइसेंस चाहिए ये तय करें
- भारत में दो तरह के लाइसेंस होते हैं:
• Learner’s Licence (LLR) – शुरुआती, 6 महीने के लिए
• Permanent Licence (DL) – पक्के तौर पर चलाने की अनुमति
अगर आप पहली बार बनवा रहे हैं, तो पहले Learner’s Licence बनाना होगा।
2. Apply करने के लिए Website खोलें
- https://parivahan.gov.in पर जाएं
फिर "Driving Licence Related Services" पर क्लिक करें।
अपने राज्य को चुनें और आगे बढ़ें।
3. Learner’s Licence के लिए Apply करें
- Application Form भरें (नाम, DOB, पता आदि)
- कौन-कौन से व्हीकल के लिए लाइसेंस चाहिए वो चुनें (जैसे Bike, Car)
- Document अपलोड करें:
• Aadhaar Card
• Passport Size फोटो
• Address proof (PAN, Electricity Bill आदि)
- Slot बुक करें टेस्ट के लिए
Note: Test में Road Sign और Basic नियम पूछे जाते हैं। Mock Test पहले से दे सकते हो।
4. टेस्ट पास करो और LLR डाउनलोड करो
- अगर टेस्ट पास कर लेते हो तो कुछ ही मिनटों में Learner’s Licence मिल जाता है, जिसे PDF में डाउनलोड कर सकते हो।
5. अब Permanent Licence के लिए अप्लाई करें (एक महीने बाद)
- जब आपका Learner Licence को 30 दिन पूरे हो जाएं
• फिर उसी वेबसाइट से “Apply for Permanent DL” चुनें
• एक Driving Skill Test के लिए Slot बुक करें
• उस दिन RTO ऑफिस में अपनी गाड़ी लेकर जाएं और टेस्ट दें
अगर सब सही हुआ तो कुछ ही दिनों में आपका DL घर आ जाएगा या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं
कितना खर्च आता है ?
Learner Licence = ₹200 – 300
Driving Test + DL = ₹700 – 1000
Note: राज्य के हिसाब से थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है
Important points:
✓ फॉर्म भरते वक्त कोई भी गलत जानकारी न दें।
✓ फर्जी डॉक्युमेंट देने से लाइसेंस रद्द हो सकता है।
✓ टेस्ट देते वक्त हेलमेट या सीट बेल्ट ज़रूर लगाएं।
Conclusion:
देखो भाई, लाइसेंस बनवाना अब कोई बड़ा झंझट नहीं रहा।
बस थोड़ा सा टाइम निकालो, वेबसाइट खोलो, और अपने documents ready रखो। अगर कोई बात समझ में नहीं आई हो या आप कहीं अटक गए हो तो नीचे कमेंट कर देना,
मैं खुद गाइड करूंगा – बिना किसी एजेंट के।
और हां, किसी दोस्त को अगर लाइसेंस बनवाना है,
तो ये आर्टिकल उसे जरूर भेज देना – हो सकता है उसकी भी टेंशन खत्म हो जाए।
