विदेश जाने से पहले ये 1 गलती मत करना! वरना एयरपोर्ट से वापस आना पड़ेगा – 2025 की जरूरी चेकलिस्ट

Shubham
By -
0

विदेश जाने से पहले ये 1 गलती मत करना! वरना एयरपोर्ट से वापस आना पड़ेगा – 2025 की जरूरी चेकलिस्ट

विदेश यात्रा की तैयारी – पासपोर्ट, वीजा, टिकट और जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ स्मार्ट टिप्स

सच कहूं तो विदेश जाना सुनने में जितना मजेदार लगता है उतना ही पेचीदा हो सकता है अगर आपने एक छोटी सी बात भी नजरअंदाज कर दी। हम लोग अक्सर पासपोर्ट, टिकट और VISA तक तो सोच लेते हैं...

लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि –

- उस देश का local culture और वहाँ के rules क्या है? 

- Covid-19 के बाद विदेशों की यात्रा के कुछ नियम बदल गए हैं

- अगर अचानक कुछ हो जाए तो आपके घरवालों को आपकी travel details पता भी हैं?

इन बातों की अनदेखी करने वाले कई लोग एयरपोर्ट से ही वापसी की फ्लाइट पकड़ चुके हैं।


इसलिए अगर आप भी विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो ये 10 बातों वाली चेकलिस्ट आपके सफर को आसान, सुरक्षित और यादगार बना सकती है।


 1. VISA Process – सिर्फ अप्लाई करना काफी नहीं होता-


• हर देश का VISA सिस्टम अलग होता है —

कहीं Interview देना पड़ता है, कहीं bank statement देखी जाती है और कहीं-कहीं तो hotel booking तक चाहिए होती है।


* फॉर्म खुद भरो या किसी भरोसेमंद एजेंट से ही भरवाओ, हर डॉक्युमेंट की 2-3 कॉपी रखो और Visa का Status समय-समय पर खुद चेक करते रहो


2. Passport Validity – 6 महीने कम हैं, तो विदेश मत निकलो-


• बहुत से देशों में passport कम से कम 6 महीने तक वैलिड होना चाहिए वरना आप VISA लेकर भी एअरपोर्ट से वापिस भेजे जा सकते हैं।


* जाने से 3 महीने पहले ही Passport चेक कर लो।


3. Air Ticket के साथ Return Ticket भी चाहिए होता है-


• अगर आप Tourist Visa पर जा रहे हो तो कई देशों में आपसे पूछा जाएगा:

"कब वापस आ रहे हो?"


* Return टिकट ज़रूर साथ रखें — ये VISA officers को बताता है कि आप वापसी की planning कर चुके हो।


4. Travel Insurance – ये कोई झंझट नहीं, ज़रूरत है-


• अचानक बिमारी, सामान खो जाना या फ्लाइट कैंसिल हो जाए ऐसे में Travel Insurance आपका बड़ा सहारा बनता है।


* 500-1000 रुपये की travel insurance आपको लाखों के नुकसान से बचा सकती है।


5. Currency – सिर्फ डॉलर ही सब जगह नहीं चलता-


• हर देश की अपनी currency होती है और कई जगह cards भी नहीं चलते।


* जाने से पहले Currency Exchange करवा लो कुछ, local cash साथ रखो और एक अंतरराष्ट्रीय debit/credit card भी


6. Vaccination & Health Papers – COVID के बाद और ज़रूरी हो गया है-


• अब कई देशों में vaccination certificates, health declaration forms और RTPCR reports माँगी जाती हैं।


* अपने vaccination की copy डिजिटल और प्रिंट – दोनों में साथ रखें।


7. Language Barrier – एक app ज़रूर रखो जो काम आए-


अगर आप किसी ऐसे देश में जा रहे हो जहाँ English भी नहीं चलती (जैसे Japan, China, France)

तो Google Translate जैसा app ज़रूर रखें।


* "Hello, Thank you, Where is toilet?" जैसी basic बातें उस देश की भाषा में सीख लो 


8. Local Rules & Culture – कहीं ऐसा ना हो कि आप गलती से कुछ गलत कर बैठो-


• हर देश के अपने नियम और संस्कृति होती है —

कहीं loud बोलना गलत माना जाता है, कहीं public जगह पर kiss करना जुर्म है।


* थोड़ा उस देश के local law & etiquette गूगल कर लो हंसने-मुस्कुराने की जगह कहीं आप जेल में न मुस्कुरा रहे हों।


9. Documents की digital + print copy हमेशा साथ रखें-


• Passport, Visa, Ticket, Hotel Booking, Insurance – सबकी PDF और हार्डकॉपी दोनों रखें। फोन गुम भी हो जाए, तब भी आप proof दिखा सको।


10. Emergency Contact – खुद के अलावा भी किसी को जानकारी हो


• अपने घरवालों या दोस्तों को अपनी travel dates, होटल का नाम और flight नंबर ज़रूर बता दें।

ऐसा न हो कि आप तो पहुंच गए, लेकिन घरवाले अब भी यही सोचते रहें कि "भेजा तो था अमेरिका, पहुंचा या नहीं?"


Conclusion:

असल में विदेश जाना सिर्फ "फ्लाइट पकड़ो और निकल लो" वाला काम नहीं है। थोड़ा सोच-समझकर चलेंगे तो सफर ज़िंदगी का सबसे अच्छा अनुभव बन सकता है वरना वही सफर सबक भी बन सकता है।


तो अब जब भी कोई कहे "मैं विदेश जा रहा हूं..." तो ये आर्टिकल उसे फॉरवर्ड करना मत भूलना –

क्योंकि काम की बातें, सफर से पहले ही काम आती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

Cookie Notice

Our website uses cookies to enhance your experience. Check our Privacy Policy
Ok, Go it!