UPI Fraud और Online Scam से ऐसे बचें: 2025 के 7 Tested और सबसे असरदार तरीके!

Shubham
By -
0

कहीं आप भी UPI Fraud और Online Scam के अगला शिकार तो नहीं? बचना चाहते हैं तो ये 7 बातें जानना जरूरी है!

UPI Fraud aur Online Scam se Bachne ke Best Tips Hindi 2025

जरा सोचिए, आप आराम से घर बैठे हैं और अचानक एक SMS आता है — "आपके खाते से ₹15,000 कट गए हैं।"

पसीना छूट जाएगा ना? और आपको समझ भी नहीं आएगा कि ये हुआ कैसे!

असल में, UPI Fraud और Online Scam इतने चुपके से होते हैं कि आपको भनक भी नहीं लगती। और यकीन मानिए, एक छोटी सी लापरवाही आपके पूरे बैंक बैलेंस को मिनटों में साफ कर सकती है।


लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे scams से बचने के पक्के तरीके भी हैं? आज मैं आपके साथ 7 ऐसे simple लेकिन powerful tips शेयर करने वाला हूं जिनसे आप UPI Fraud और Online Scam दोनों से हमेशा के लिए सुरक्षित रह सकते हैं।

अगर आपने इन्हें ध्यान से पढ़ लिया तो कोई भी scammer आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।

तो चलिए, शुरू करते हैं!


1. अनजान QR Code से रहें दूर — वरना खाता खाली!


Scammers अक्सर QR Code भेजकर कहते हैं कि "इसे scan करो, cashback मिलेगा।" लेकिन सच्चाई ये है कि QR Code से सिर्फ payment भेजा जाता है, लिया नहीं जाता।

अगर आप QR Code scan करते हैं तो सीधा पैसा आपके खाते से कट जाएगा।

इसलिए कभी भी किसी अनजान QR Code को scan मत कीजिए।


2. किसी भी Link पर Click करने से पहले 10 बार सोचिए


आजकल WhatsApp, SMS, या Email पर बहुत सारे fake links आते हैं।

जैसे ही आप उनपर click करते हैं, आपके phone का data चोरी हो सकता है। इसे phishing scam कहते हैं।

Golden Rule: किसी भी अनजान source से आया link कभी न खोलें।


3. अपना UPI PIN और OTP किसी को भी मत बताइए


आपको अगर कोई फोन करके bank का अधिकारी, customer care या UPI app का support बताकर PIN या OTP मांगे तो तुरंत मना कर दीजिए।

ध्यान रखिए —

"कोई भी bank या payment app कभी भी PIN या OTP नहीं पूछता।"

अगर आपने बता दिया तो आपके पैसे उड़ने में एक सेकंड नहीं लगेगा।


4. दो-परत सुरक्षा (Two-Factor Authentication) जरूर लगाइए


अगर आप UPI app या bank apps इस्तेमाल करते हैं तो two-factor authentication enable कर लीजिए।

मतलब आपके app में एक पासवर्ड लगे और दूसरी layer में fingerprint या face unlock।

इससे कोई भी आपके phone को चुराकर भी कुछ नहीं कर पाएगा।


5. Unknown Apps को डाउनलोड करने से बचिए


Scammers कई बार ऐसे apps circulate करते हैं जो cashback या offer देने का वादा करते हैं।

लेकिन ये apps आपके phone में malware डाल देते हैं जो आपकी banking details चुरा सकते हैं।

सिर्फ Play Store या Official Website से ही apps download करें।


6. Bank Alerts और Transaction SMS को Ignore मत करें


हर transaction का SMS या email alert पढ़ना जरूरी है।

अगर कोई भी unknown transaction दिखे तो तुरंत bank को inform करें।

इसके साथ ही, अपने account पर transaction limit set करें ताकि बड़ा नुकसान न हो।


7. Customer Care number हमेशा verified जगह से ही लें


Google पर customer care number सर्च करने से कई बार fake number मिल जाते हैं।

इसलिए हमेशा UPI app के official app या bank की website से ही support number लें।

कभी भी random number पर call करके अपने bank details शेयर मत कीजिए।


चलते-चलते... आपका पैसा आपकी समझदारी से ही सुरक्षित रहेगा


दोस्तों, UPI fraud और online scam रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन अगर आप सतर्क हैं और मैंने जो 7 tips बताए उन्हें follow करते हैं तो आपका पैसा पूरी तरह safe रहेगा।

याद रखिए, थोड़ी सी जागरूकता से आप अपने hard-earned पैसे को scammers से बचा सकते हैं।


अंत में-

अगर ये जानकारी आपके काम आई हो तो comment में जरूर बताइए कि आपको सबसे ज़्यादा काम का कौन-सा तरीका लगा।

साथ ही, इसे अपने दोस्तों, परिवार और सभी WhatsApp groups में share करें — ताकि कोई और इस धोखाधड़ी का शिकार न बने।


और हां, ऐसी ही और जानकारियों के लिए blog को subscribe करना न भूलें।

आपका भरोसा ही हमारी ताकत है और आपकी सुरक्षा हमारी priority।

अंत तक पढ़ने के लिए - 

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

Cookie Notice

Our website uses cookies to enhance your experience. Check our Privacy Policy
Ok, Go it!