मोबाइल से Life Insurance कैसे करें? 5-मिनट में Policy लेना सीखिए (2025 हिंदी Guide)

Shubham
By -
0

मोबाइल से Life Insurance कैसे करें? 5-मिनट में Policy लेना सीखिए (2025 हिंदी Guide)

एक व्यक्ति अपने मोबाइल में life insurance app पर पॉलिसी खरीदते हुए – स्क्रीन पर "Buy Now" दिख रहा है।

सच कहूं तो, हम लोग ज़िंदगी भर मेहनत करते हैं — पर अगर कभी कुछ अनहोनी हो जाए, तो परिवार के लिए क्या छूटता है?

Life Insurance एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने परिवार को financial सुरक्षा दे सकते हैं।

अब आपको agent के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं,

क्योंकि आजकल mobile से ही 5 मिनट में life insurance लिया जा सकता है, बिल्कुल आसान steps में।


आपका क्या मानना है? क्या अब भी इंतज़ार करना सही होगा?

चलिए सीखते हैं – “मोबाइल से Life Insurance कैसे करें?”


Life Insurance क्या होता है? आसान भाषा में


Life insurance एक contract होता है जिसमें अगर insured व्यक्ति (आप) की मृत्यु हो जाती है,

तो insurance company आपके परिवार को एक तय राशि (sum assured) देती है।


वैसे तो ये एक emotional और जरूरी फैसला होता है,

पर आजकल ये मोबाइल से उतना ही आसान हो गया है जितना Amazon से सामान खरीदना।


Mobile से Life Insurance कैसे लें – Step-by-Step Guide


1. सही App या Website चुनिए:


- सबसे पहले एक भरोसेमंद insurance company या platform चुनें:


• LIC (Life Insurance Corporation of India)

• PolicyBazaar App

• TATA AIA, Max Life, HDFC Life आदि की apps


2. App Download करके Account बनाएं:


• Play Store से app install करें

• Mobile number या email से sign up करें

• OTP verify करें


3. Policy Plan चुनें:


• Term Plan, Whole Life Plan, या ULIP — जो आपकी ज़रूरत के हिसाब से हो

• Cover amount और tenure चुनें

• EMI या yearly premium देखें


4. जरूरी जानकारी भरें:


• नाम, DOB, address, occupation

• Nominee details (जैसे पत्नी, बेटा, माता-पिता,

• आपके बाद जिसको बीमा का पैसा मीलेगा। )

• Lifestyle और Health से जुड़ी basic जानकारी


5. Documents Upload करें:


• Aadhaar Card

• PAN Card

• Photo

• Income proof (कभी-कभी)


6. Payment करें:


• UPI, debit card या net banking से premium भरें

• Payment के बाद आपको policy document pdf में मिल जाएगा 

ये आपकी official insurance policy होगी।

 

Insurance लेते समय ध्यान देने वाली बातें- 


1. Policy लेने से पहले conditions अच्छे से पढ़ें।

2. Claim settlement ratio check करें। (जैसे LIC का 98%+)

3. Sum assured आपकी family की जरूरतों के अनुसार हो।

4. Nominee की details बिल्कुल सही भरें।

5. सस्ती premium के चक्कर में कम coverage ना लें।


लोग अक्सर पूछते हैं:


Que. क्या Medical Test जरूरी होता है?

Ans. आपको क्या लगता है? हर बार टेस्ट जरूरी है?

 नहीं — कई online plans बिना medical test के भी मिलते हैं।

पर अगर आपकी उम्र ज़्यादा है या cover amount बड़ा है, तो test हो सकता है।


Que. मोबाइल से बीमा लेना सुरक्षित है? 

Ans. हां, जब आप verified apps और companies से लेते हैं

हमेशा https secure website या app से ही लें


Finally:

हम लोग अक्सर सोचते हैं कि Insurance लेना time-consuming और मुश्किल है... पर ये सच नहीं है।

अब mobile से 5 मिनट में policy खरीदी जा सकती है, वो भी पूरी सुरक्षा और आसान steps के साथ।

तो अब फैसला आपका है —

“सोचते रहना है या family के future के लिए कुछ करना है?”


इस जानकारी को किसी के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि आपके share से किसी का घर, उसका भविष्य secure हो सकता है।

नीचे comment करके बताइए –

आपने आज तक कोई insurance लिया है या लेने की सोच रहे हैं?

"Sabka Samadhan" हर मुश्किल का हल लेकर फिर हाज़िर होगा — जुड़े रहिए!


Important:

अगर इसके अलावा आपको कोई भी समस्या हो, चाहे तकनीकी हो या व्यक्तिगत, तो भी comment में ज़रूर बताइए। मैं उसका समाधान दूँगा या अगला लेख उसी पर लिखूँगा।

धन्यवाद!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

Cookie Notice

Our website uses cookies to enhance your experience. Check our Privacy Policy
Ok, Go it!