iPhone के 7 Secret Settings जो Androids में नहीं होते।–क्यू iPhone इतना Popular है जानिए पूरी list
iPhone use करना सिर्फ status नहीं, एक experience होता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है उसके छिपे हुए फीचर्स।
Android में भले ही customization ज्यादा हो, लेकिन कुछ settings ऐसी हैं जो सिर्फ iPhone में ही मिलती हैं, और ये बातें हर user नहीं जानता।
अगर आप भी iPhone user हैं या बनने की सोच रहे हैं, तो ये features आपको और भी ज्यादा smart बना देंगे।
iPhone के 7 Secret Settings जो Android में नहीं मिलते:
1. Back Tap Gesture (पीछे tap करते ही Action)
iPhone की Settings > Accessibility > Touch > Back Tap में जाकर आप फोन के पीछे 2 या 3 बार tap करके screenshot लेना, app खोलना, या flashlight on करना जैसे काम set कर सकते हैं।
- Android में ये built-in fearure नहीं होता।
2. Hide Photos with Face ID
iPhone में आप अपनी पर्सनल photos को “Hidden Album” में रख सकते हैं और उसे Face ID से लॉक भी कर सकते हैं।
- Android में hiding तो होती है, लेकिन Face ID integration के साथ नहीं।
3. Private Relay (Super Privacy for Safari)
iOS के Safari browser में Private Relay नाम की setting होती है, जो आपकी IP address और location को websites से छुपाती है।
- Android Chrome में ऐसा कोई native फीचर नहीं होता।
4. Offload Unused Apps (बिना डेटा खोए Storage बचाएं)
iPhone खुद ही उन apps को delete कर देता है जो आप नहीं चला रहे, लेकिन उसका data सेव रहता है।
- Android में ऐसा automatic और smart system नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें- मोबाइल Hang कर रहा है?(2025) ये 7 आसान तरीके अपनाइए – बिना किसी technical झंझट के!
5. Live Text (Photo से Text Copy करें)
iPhone की Photos में से आप किसी भी image से सीधा text कॉपी कर सकते हैं — जैसे बोर्ड, रसीद या बुक।
- Android में ये फीचर कुछ Google apps में है, पर system-wide integration नहीं।
6. Focus Mode (सिर्फ काम की Notifications)
Focus mode में आप तय कर सकते हैं कि कौन से apps और लोग disturb कर सकते हैं — काम, पर्सनल, नींद जैसे modes के लिए।
- Android में Do Not Disturb है, पर इतना कस्टमाइज़्ड और deep integration नहीं।
7. iCloud Keychain (Smart Password Locker)
Apple का in-built password manager सभी devices पर sync होता है और Face ID से secure होता है।
- Android यूज़र्स को third-party apps यूज़ करने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- मोबाइल की बैटरी 2x कैसे चलाएं? 2025 में ये 10 Smart tricks ज़रूर जानें!
इसके अलावा,
iPhone में कुछ features ऐसे होते हैं जो समय के साथ update होते रहते हैं। इसलिए Settings को समय-समय पर explore करते रहिए, आपको नए कमाल के features मिल सकते हैं।
अगर यह जानकारी आपके लिए नई और काम की रही हो, तो नीचे comment जरूर कीजिए कि आपको सबसे ज्यादा कौन-सा fearure पसंद आया।
और अगर कोई दोस्त या family member iPhone use करता है, तो इस article को ज़रूर share कीजिए हो सकता है उन्हें भी कोई hidden gem मिल जाए।
आपका एक छोटा share, किसी की knowledge बड़ा सकता है।
धन्यवाद!
