Demat Account कैसे खोलें? पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में | 2025 की सबसे आसान Guide

Shubham
By -
0

Demat Account कैसे खोलें? पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में | 2025 की सबसे आसान Guide

Mobile पर Demat Accout खोलते हुए screenshot जिसमें Aadhaar, PAN और बैंक डिटेल्स भरे जा रहे हैं, घर बैठे Online निवेश की शुरुआत करते हुए।

सोचिए अगर आप कहीं बैठे हैं, Mobile हाथ में है और Share Market की दुनिया आपके सामने खुल रही है...

बस एक छोटा सा Account खोलना है और आप भी Invest की उस ट्रेन में सवार हो सकते हैं,

जहां पैसा सिर्फ मेहनत से नहीं, समझदारी से भी बढ़ता है।


लेकिन दिक्कत यहीं आती है — “Demat Account कैसे बनाएं?

Form कहां से भरें, कौन से Documents चाहिए, कितने दिन लगेंगे, पैसा लगेगा या नहीं…


इस लेख में हम हर एक Step को आसान भाषा में समझाएंगे ताकि आप बिना किसी confusion के अपना Demat Account खोलकर आज ही Invest की शुरुआत कर सकें।


Demat Account क्या होता है? (1 मिनट में समझिए)


Demat का मतलब होता है Dematerialized Account - यानी आपके खरीदे गए shares अब कागज़ की बजाय digital रूप में आपके नाम पर save होते हैं।

यह Account बिलकुल ऐसे है जैसे आपका Bank account होता है, बस इसमें पैसा नहीं, Shares जमा होते हैं।


Demat Account कैसे खोलें? One-by-One Step:


1. एक भरोसेमंद Broker चुनिए


सबसे पहले आपको किसी भरोसेमंद Broker के साथ Demat अकाउंट खोलना होता है।

कुछ भरोसेमंद नाम हैं:

• Zerodh

• Angel One

• Upstox

• Groww

• ICICI Direct, आदि


* ज़्यादातर लोग Angel One या Zerodha से शुरुआत करते हैं क्योंकि इनका UI आसान है और charges कम हैं।


ये भी पढ़ें - Zerodha vs Angel One: किससे Demat Account खोलना बेहतर रहेगा? 


2. Mobile या Laptop से Online Apply करें


Website या App पर जाएं (जैसे angelone.in या zerodha.com)


• “Open Demat Account” पर click करें

• Mobile number और Email से Register करें

• OTP डालें और आगे बढ़ें


3. ज़रूरी Documents Upload करें


आपको ये Documents चाहिए होंगे:

• Aadhaar Card

• PAN Card

• एक चालू बैंक खाता

• Signature (सादा पेपर पर Sign की फोटो)

• Selfie (live photo या app से ली गई)


* Aadhaar से eKYC होती है, जिससे process बहुत तेज़ हो जाता है।


4. Bank Details और Nominee भरिए


• Account number, IFSC code जैसी जानकारी भरें

• Nominee (वारिस) की details भी दीजिए — ताकि कुछ भी हो जाए, आपके shares सुरक्षित हाथों में जाएं


5. eSign कीजिए (Aadhaar OTP से)


• अब आपको NSDL की eSign सेवा के ज़रिए Aadhaar से OTP डालकर eSign करना होगा 

- इससे आपकी identity verify हो जाएगी


6. Confirmation और Welcome Mail का इंतज़ार करें


• सब कुछ सही रहा तो 24 से 48 घंटे में आपका Account activate हो जाएगा

• आपको Email पर लॉगिन डिटेल्स और client ID मिल जाएगा

अब आप Shares खरीदने-बेचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!


ये भी पढ़ें Zerodha में Demat Account कैसे खोलें? बिना किसी Broker या Agent के!


Important Points: (Tips & Tricks)


✓ जिस Broker को चुनें, उसके Hidden Charges जरूर पढ़ें

✓ Annual Maintenance Charge (AMC) चेक करें

✓ मोबाइल app user-friendly है या नहीं, एक बार डाउनलोड करके देख लें

✓ शुरुवात में ज़्यादा पैसे ना लगाएं — थोड़ा-थोड़ा सीखते जाएं

ये भी पढ़ें- Angel One में Account कैसे बनाएं? 2025 का सबसे आसान तरीका


अंत में - 

Demat Account खोलना आज के समय में उतना ही जरूरी है जितना एक Savings Account -

क्योंकि अब सिर्फ बचत नहीं, smart investment भी आपकी Financial growth के लिए ज़रूरी है।


अगर आपको इसमें कोई Step समझ न आया हो या मेरे लिए कोई सुझाव हो, तो Comment में ज़रूर बताइए, मैं ज़रूर Reply करूँगा - 

और हां, किसी दोस्त या परिवारजन को Invest शुरू करवाना हो तो इस Post को Share ज़रूर कीजिए।

आपके एक Share से किसी का भविष्य सुधर सकता है।

अंत तक पढने के लिए।

धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

Cookie Notice

Our website uses cookies to enhance your experience. Check our Privacy Policy
Ok, Go it!