Computer से Delete हुई File को Recover करें? ये 3 Software 100% Working हैं | (2025 के Tricks)
"अरे! गलती से file delete कर दी... अब क्या होगा?"
असल में, ये एक आम परेशानी है — लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है।
फाइल डिलीट होना मतलब वो हमेशा के लिए चली गई है, ये सोचना सबसे बड़ी गलतफहमी है।
आप खुद भी अपनी फाइल बिना किसी इंजीनियर या दुकान के, घर बैठे वापस ला सकते हैं — बस तरीका समझिए।
Computer से Delete हुई File को कैसे Recover करें?
1. सबसे पहले – Recycle Bin जरूर चेक कीजिए
अगर आपने फाइल को सिर्फ delete किया था (Shift दबाकर नहीं), तो सबसे पहले:
- अपने डेस्कटॉप पर Recycle Bin का आइकन खोलिए
- वहां अपनी फाइल को ध्यान से ढूंढिए
- फाइल मिल जाए तो उस पर राइट क्लिक कीजिए
- अब "Restore" पर क्लिक कर दीजिए
आपकी फाइल वहीं वापस चली जाएगी, जहां से आपने डिलीट की थी।
अगर आपने File Shift + Delete से हटाई है या Recycle Bin भी खाली कर दी है?
कोई बात नहीं! ऐसे में आपको एक छोटा सा Data Recovery Software इस्तेमाल करना पड़ेगा, जो delete की गई file को कंप्यूटर की memory से ढूंढ कर वापस लाता है।
सबसे भरोसेमंद 3 File Recovery Softwares (2025 में फ्री और आसान)
Name: Recuva
Work: Hard disk, Recycle Bin, USB से फाइल लाता है
Link: recuva.com
Name: EaseUS Data Recovery
Work: Crash, virus या shift delete फाइलें लाता है
Link: easeus.com
Name: Disk Drill
Work: पूरे drive को स्कैन करके फाइल ढूंढता है
Link: cleverfiles.com
कैसे करें इस्तेमाल? (Recuva का उदाहरण)
1. सबसे पहले Recuva की वेबसाइट पर जाएं
2. अब वहां से Recuva download करें और अपने कंप्यूटर में install कर लीजिए
3. Software खोलें – वह आपसे पूछेगा कि आप किस तरह की फाइल recover करना चाहते हैं (जैसे – फोटो, डॉक्युमेंट, विडियो आदि)
4. अब Drive चुनिए (जैसे C: या D:) जहाँ से फाइल डिलीट हुई थी
5. “Start” बटन पर क्लिक कीजिए – Scan शुरू हो जाएगा
6. थोड़ी देर में आपकी डिलीट फाइलें सामने आ जाएंगी
7. जो फाइल चाहिए, उसे सेलेक्ट कीजिए और “Recover” बटन पर क्लिक कर दीजिए
अब फाइल जिस जगह आप कहेंगे, वहां वापस सेव हो जाएगी।
Pen Drive या External Drive से फाइल डिलीट हो जाए तो?
कोई भी ऊपर दिए गए softwares आपके USB, SD card या external hard drive से भी डिलीट हुई फाइलें वापस ला सकते हैं।
क्या करना है?
- Pen drive को कंप्यूटर में लगाइए
- Software खोलिए
- ड्राइव में pen drive सेलेक्ट कीजिए
- ऊपर बताए गए steps दोहराइए
Note: जब तक recovery पूरी न हो, pen drive में कुछ नया सेव न करें।
Important point:
• किसी अनजाने recovery app या cracked software से दूर रहें – वायरस आ सकता है
• Recovered file को उसी जगह पर save न करें जहाँ से वो delete हुई थी
• File delete होते ही जल्दी कोशिश करें, वरना chances कम हो जाते हैं
भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए Backup ज़रूरी है
1. Windows Backup On करें
- अपने कंप्यूटर की Settings में जाएं
- वहाँ "Update & Security" सेक्शन खोलिए
- फिर Backup ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
- अब “Add a drive” पर क्लिक करें और कोई drive चुन लीजिए
इसके बाद Windows आपकी important फाइलों का auto-backup लेता रहेगा।
2. Google Drive, Dropbox, या OneDrive जैसे cloud में ज़रूरी फाइलें रखें
बस अपनी Gmail ID से login करें, फाइल को Drive में upload कर दें। अब वो फाइल कहीं से भी कभी भी मिल सकती है — चाहे laptop खराब हो जाए या चोरी।
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आपको हमारी यह मेहनत पसंद आई होगी। अगर इसमें कोई भी स्टेप समझ नहीं आया हो या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते हो, तो ज़रूर कमेंट करिए, मैं तुरंत रिप्लाई करूँगा और हो सके तो इसे दूसरों को भी शेयर कीजिए, शायद इससे उनकी कुछ मदद हो जाए।
Important:
अगर इसके अलावा भी आपको कोई तकनीकी, कानूनी या पर्सनल परेशानी है, तो नीचे comment ज़रूर कीजिए। मैं उसका समाधान दूँगा या अगला लेख उसी पर लिखूँगा।
